लेखनी कहानी -21-Nov-2021 यह दिल तेरा हो गया
ये दिल तेरा हो गया
पता नहीं कैसे यह दिल तेरा हो गया,
हम सोचते ही रह गए बस तेरा हो गया
जो धड़कता था साथ मेरे दिन रात,
देखते ही देखते तेरा हो गया।
यह क्या हुआ कब हुआ तेरा हो गया,
कैसे मेरा दिल तेरा हो गया।
नजर से नजर में क्या बात हुई,
शब्दों से क्या मुलाकात हुई।
नजर से नजर मे मुलाकात हुई,
बस धड़कन का साज अब तेरा हो गया।
हम सोचते ही रह गए दिल तेरा हो गया।
किससे शिकवा करें किस से शिकायतें,
सांसों का हर राज अब तेरा हो गया।
हवाओं,घटाओ फिजाओं अब तू ही बता,
मेरे दिल का हर राज तेरा हो गया।
पता नहीं कैसे यह दिल तेरा हो गया,
क्या हुआ तेरे साथ कुछ भी है ऐसा।
खोल दे राज सनम अपनी धड़कनों का,
नजरों का हर इशारा क्या मेरा हो गया।।
पता नहीं कैसे यह दिल तेरा हो गया
सोचते ही रह गए दिल तेरा हो गया।।
रचनाकार ✍️
मधु अरोरा
19.11.2021
Niraj Pandey
21-Nov-2021 09:12 PM
वाह बहुत खूब
Reply
Zakirhusain Abbas Chougule
21-Nov-2021 02:27 PM
Nice
Reply
Ramsewak gupta
21-Nov-2021 01:02 PM
अति उत्तम
Reply